google1b86b3abb3c98565.html

 Katni Crime news बेटे ने ही की थी, पिता की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल  

माधवनगर थाना क्षेत्र के निवार चौकी में एक मामले में बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कर दी।  

माधवनगर थाना अंतर्गत निवार चौकी के पहाड़ी गांव का मामला

कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र के निवार चौकी में एक मामले में बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कर दी।  मामले में  साहू मोहल्ला पहाड़ी निवार जुलाई को कमलेश कोरी पिता रामकिंकर कोरी (45) निवासी की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले मर्ग प्रकरण दर्ज किया था।  बाद में परिजनों ने बताया कि प्रौढ़ की मौत नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई थी। हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका बड़ा बेटा ही है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के बड़े बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। माधवनगर थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सात जुलाइ को निवार गांव निवासी कमलेश कोरी मृत अवस्था में घर में मिला था। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि शराब के नशे में कमलेश स्वयं को बके से मार लिया है।  इसके कारण उसकी मौत हो गई है।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग प्रकरण दर्ज किया। मामले की जांच के दौरान मिले साक्ष्यों और गवाहों के बयान से पता चला कि कमलेश कोरी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसके बेटे कपिल कोरी ने बका से हमला कर उसकी हत्या की थी। हत्या किए जाने की जानकारी मृतक के छोटे बेटे ने पुलिस को दी है। इसके बाद पुलिस ने बड़े बेटे कपिल को पिता की हत्या के आरोप गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने भी हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था और घर में आकर मारपीट करता था। जिससे तंग आकर उसके बेटे ने बका से हमला कर दिया था। इसमें उसकी मौत हो गई थी।