Katni Crime news संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत नरेड़ी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक युवराज सिंह(21) अपनी बड़ी मौसी के यहां अमदरा थाने के उरदानी से आया था। विगत शाम करीब 6 बजे यहां वह अपने साथियों के साथ घूमने गया था लेकिन उसके परिजनों को सूचना दी गई कि वह गिर गया है।
कटनी सिटी.काम।विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत नरेड़ी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक युवराज सिंह(21) अपनी बड़ी मौसी के यहां अमदरा थाने के उरदानी से आया था। विगत शाम करीब 6 बजे यहां वह अपने साथियों के साथ घूमने गया था लेकिन उसके परिजनों को सूचना दी गई कि वह गिर गया है। परिजन देवसरी इंदौर के चिकित्सालय पहुंचे। इसके बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से युवक को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
000
फांसी में लटकी मिली किशोरी
कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग फांसी में लटकी मिली। जानकारी के अनुसार वह हाल ही में आए परीक्षा परिणामों से निराश थी और दो तीन दिन से खाना नहीं खा रही थी।
00000
गड्ढे में गिर कर मृत हुई गाय
कटनी। माधवनगर थाना अंतर्गत शनि चौक के पास इमलिया खदान से खींची जा रही पाइप लाइन का गड्ढे खुले होने के कारण रात में उसमे गिरकर एक गाय की मृत्यु हो हुई है। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि यहां पर कई दिनों से पाइप लाइन का गड्ढा कई दिनों से खुला है। इसके कारण हादसे हो रहे हैं।