google1b86b3abb3c98565.html

Katni crime news 13 वर्षीय नाबालिग के साथ 1 नाबालिग 3 बालिगों ने किया अप्राकृतिक कृत्य

एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ तीन बालिगों सहित एक नाबालिग बालक ने दुष्कृत्य कर दिया। इससे हड़कंप की स्थिति बन गई। बालक सोमवार रात करीब आठ बजे अपने घर का सामान लेने जा रहे था

एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ तीन बालिगों सहित एक नाबालिग बालक ने दुष्कृत्य कर दिया। इससे हड़कंप की स्थिति बन गई। बालक सोमवार रात करीब आठ बजे अपने घर का सामान लेने जा रहे था

 कटनी। एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ तीन बालिगों सहित एक नाबालिग बालक ने दुष्कृत्य कर दिया। इससे हड़कंप की स्थिति बन गई। बालक सोमवार रात करीब आठ बजे अपने घर का सामान लेने जा रहे था। इसी दौरान अप्रकाकृतिक कृत्य की वारदात सामने आई।  परिजनों के साथ कुठला थाना पहुंचे प्रार्थी ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   पुलिस ने बताया कि इंदिरानगर बायपास के पास बीती रात एक नाबालिग के साथ चार लड़कों ने ऑटो में बैठाकर जबरजस्ती की। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुठला पुलिस ने तत्काल एक नाबालिग आरोपी सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अप्राकृतिक सेक्स, मारपीट एवं पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।  पुलिस ने बताया कि नाबालिग अपने घर का सामान लेने पास ही एक दुकान जा रहा था तभी 23 वर्षीय रामजस चौधरी, 19 वर्षीय करन उर्फ राजा निषाद, 19 वर्षीय सुब्बू चौधरी एवं एक नाबालिग आरोपी आए। उन्होंने उसे जबरन ऑटो में बैठाया और बायपास की तरफ ले गए। बायपास में बने एक बस स्टॉप पर उसके साथ मारपीट करते हुए उन्होंने अप्राकृतिक कृत्य किया।  आरोपियों के ऊपर पुलिस ने धारा 363, 294, 323, 377, 506, 34 आपीसी 3,4 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।