Katni crime news रुपये दोगुना करने के नाम पर 70 लाख की ठगी
कटनी। कोतवाली थाना के बसस्टैंड चौकी अंतर्गत ट्रेडफंड के नाम पर रुपये डबल करने के नाम पर रुपये लेने का मामला सामने आया है। इस कारोबार का खुलासा अचानक तब हो गया जब कर्मचारी ने इस बात की शिकायत कर दी
कटनी। कोतवाली थाना के बसस्टैंड चौकी अंतर्गत ट्रेडफंड के नाम पर रुपये डबल करने के नाम पर रुपये लेने का मामला सामने आया है। इस कारोबार का खुलासा अचानक तब हो गया जब कर्मचारी ने इस बात की शिकायत कर दी।
पुलिस ने बताया कि अलग-अलग स्थानों कई लोगों से लाखों की ठगी की गई है। शिकायत की जांच के आधार पर पुलिस ने फिलहाल 70 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया है। प्रार्थी जीतेंद्र सिंह राठौर, (31) निवासी गणेश नगर 11 झोरवाड़ा जयपुर अपने साथियों संदीप सिंह शेखावत और आयुष पोद्दार ने की।
पुलिस ने बताया कि सुदर्शन कुमार नामक युवक के द्वारा उसी दिन अकाउंट में रखा रुपये डबल करने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी की गई है। सुदर्शन लोगों से फोन पर बात करके उनको पैसा डबल करने का लालच देता था। जब ग्राहक तैयार हो जाता था, तब वह अपने एक कर्मचारी को उसके पास भेजता था। कर्मचारी डीडी बनाने के नाम पर रकम लेता था और प्रक्रिया पूरी होने के बाद पैसा डबल हो जाने का झांसा देकर चलता बनता था। उसके द्वारा करीब 70 लाख रूपये की ठगी की गई है। यह रकम बढ़ भी सकती है। पुलिस ने जितेंद्र सिंह राठौर की शिकायत पर सुदर्शन कुमार के विरुद्ध धारा 419, 511 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
इस तरह की कंपनी में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी ने यह शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया है उससे कहा गया कि कटनी में जाकर हमारे कस्टमर से डीडी बनवानी है। यहां पर 12 लाख की डीडी बनवानी है। यहां पर हमारी कंपनी का एक कर्मचारी आपके पास आएगा उसे डीडी दे देना है। इसके लिए दिसंबर 2023 में मुझे कटनी भेजा गया था। यहां मैंने डीडी बनवाई और कंपनी के कर्मचारी का इंतजार करने लगा। सुदर्शन कुमार से कहा तो उन्होंने कहा कि अगले दिन कंपनी का कर्मचारी आएगा। लेकिन दूसरे दिन भी कंपनी का कर्मचारी नहीं आया। जिन्होंने डीडी बनवाई थी वह वह लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो गए। उन्होंने कहा कि तुम्हारी कंपनी फ्राड है। हमारा रुपया वापस करवाओ। पैसा वापस नहीं करने पर उन्होंने मुझे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और दूर ले जा रहे थे तब में किसी तरह उनसे छूट कर भागा। इसके बाद यह बात मैंने अपने दोस्तों से बताई। उन्होंने बताया कि इस कंपनी ने कई लोगों के साथ ठगी की है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।