Katni crime news: नर्सरी में संदिग्ध अवस्था में मिला चौकीदार का शव
कटनी। वन विभाग की नर्सरी में चौकीदार का संदिग्ध अवस्थआ में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।

कटनी। वन विभाग की नर्सरी में चौकीदार का संदिग्ध अवस्थआ में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
एनकेजे थाना पुलिस ने बताया कि वन विभाग की सरसवाही नर्सरी में सोमवार सुबह सात बजे चौकीदार का शव मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय अजय पिता स्वर्गीय राम शंकर त्रिपाठी निवासी सरसवाही वन विभाग की सरसवाही नर्सरी में चौकीदारी का काम करता था। वह रात में नर्सरी में चौकीदारी कर रहा था। आज सुबह उसका शव नर्सरी के पंप हाउस में पाया गया। उसका शव अर्धनग्न हालत में मिला। उसके पैर में करेंट लगाकर जलाने के निशान भी मौजूद हैं, इसके साथ ही पीठ में भी लंबे लंबे निशान हैं। अजय के बाकी कपड़े दूर एक बाल्टी में रखे हुए हैं। स्थानीय लोगों और परिजनों ने चौकीदार की हत्या कर पंप हाउस में लाश फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। मौत कैसे हुए इस बात की पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
वन विभाग अधिकारियों के देरी से पहुंचने पर भडक़े परिजन व ग्रामीण
वहीं इस घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के देरी से पहुंचने से परिजन व ग्रामीण भडक़ गए। यहां पर वन परिक्षेत्र अधिकारी पवन राय जब करीब साढ़े बारह बजे घटना स्थल पर पहुंचे तो स्थानीय लोग भडक़ गए। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वन विभाग से जुड़ा कोई भी व्यक्ति घटना स्थल पर नहीं पहुंचने का आरोप लगाया। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पीडि़त की हर संभव मदद की जाएगी।