Katni crime news : कटनी में दिनदहाड़े चोरों के हौसले बुलंद: पूरा ATM मशीन ही उखाड़ ले गए!

कटनी। शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। तभी चोरों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। माधवनगर थाना क्षेत्र के जीवन ज्योति अस्पताल के ठीक सामने लगे बंधन बैंक के ATM को चोरों ने जड़ से उखाड़कर गायब कर दिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी भारी मशीन को उठाकर ले जाना कोई बच्चों का खेल नहीं है, फिर भी चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक यह घटना देर रात या सुबह तड़के की है। चोरों ने पहले ATM के शटर तोड़े, फिर मशीन को उसके कंक्रीट बेस से अलग किया और किसी वाहन की मदद से ले गए। मशीन के अंदर मौजूद लाखों रुपये की नकैश भी लूटेरों के हाथ लग गई। जब सुबह लोग ATM के पास पहुंचे तो वहां सिर्फ खाली जगह और टूटा हुआ बेस दिखाई दिया। देखते ही देखते इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों में भय और गुस्से से भरे हुए हैं। एक दुकानदार ने कहा, “रात में गश्त तक नहीं होती, अब तो दिनदहाड़े भी चोरी होने लगी है। पूरा ATM ही उठा ले गए, इससे बड़ी बेशर्मी क्या होगी?” एक महिला ने बताया कि अस्पताल के पास इतनी बड़ी वारदात होने से अब रात में निकलने में भी डर लगता है।
मामले की सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे निजी एवं सरकारी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंच बनाई जाएगी, लेकिन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की पेट्रोलिंग और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पिछले एक महीने में कटनी शहर में दर्जनों चोरी और लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। इस ताजा वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और आम जनता पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रही है।
पुलिस अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है, लेकिन जांच तेज कर दी गई है। देखना यह है कि कटनी पुलिस इस शर्मनाक वारदात का कितनी जल्दी पर्दाफाश कर पाती है।
