Katni crime news : रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद
शहर के गांधी गंज में रुपये के लेनदेन को लेकर बीती रात विवाद की घटना सामने आई। युवकों ने रात करीब सवा दस बजे तीन युवकों को घेर कर उनपर हमला कर दिया। मारपीट के बाद इन युवकों ने एक युवक पेट में चाकू भी घौंप दिया
कटनी ।शहर के गांधी गंज में रुपये के लेनदेन को लेकर बीती रात विवाद की घटना सामने आई। युवकों ने रात करीब सवा दस बजे तीन युवकों को घेर कर उनपर हमला कर दिया। मारपीट के बाद इन युवकों ने एक युवक पेट में चाकू भी घौंप दिया। एक के सिर में बोतल फोड़ दी। घटना के बाद घायल युवकों को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। वहीं अवस्था में घायल हुए युवक को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीगंज रावत गली निवासी 19 वर्षीय साहिल निषाद पिता नरोत्तम अपने साथी आशीष सौंधिया व एक अन्य युवक के साथ रात में अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान तीन युवकों ने रुपये के लेन देन को लेकर उनका रास्ता रोक लिया। मारपीट व विवाद करते हुए युवकों ने साहिल के पेट में चाकू मार दी जबकि आशीष के सिर पर बोतल से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से साहिल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर किया गया। पुलिस ने घायलों की शिकायत के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।