Katni crime news बिलहरी चौकी के कैमोरी गांव में नरगड़िया बस्ती के पास मिला युवक का शव
बिलहरी के कैमोरी गांव में नरगड़िया बस्ती के पास एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुठला पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त रवि बर्मन पिता जगदीश बर्मन (32) निवासी ग्राम कैमोरी बिलहरी के रूप में की गई है।
कटनी। बिलहरी के कैमोरी गांव में नरगड़िया बस्ती के पास एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुठला पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त रवि बर्मन पिता जगदीश बर्मन (32) निवासी ग्राम कैमोरी बिलहरी के रूप में की गई है।
युवक के सिर में पुलिस को चोट के निशान मिले हैं लेकिन संभतया यह निशान गिरने के हैं क्योंकि किसी से कोई संघर्ष की स्थिति दिख नहीं रही है। परिजनों ने भी किसी पर शक व्यक्त नहीं किया है। वहीं युवक के मौत के असली कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेंगे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है