google1b86b3abb3c98565.html

Katni crime news : रुपये लेकर नहीं पहुंचाया माल, पुलिस ने दर्ज किया विश्वास भंग करने का मामला  

कटनी। रुपये लेकर नहीं पहुंचाया माल, पुलिस ने दर्ज किया विश्वास भंग करने का मामला   लेकर भी एक व्यापारी के यहां पूरा माल नहीं पहुंचाया गया।

कटनी। रुपये लेकर नहीं पहुंचाया माल, पुलिस ने दर्ज किया विश्वास भंग करने का मामला   लेकर भी एक व्यापारी के यहां पूरा माल नहीं पहुंचाया गया। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर विश्वास भंग करने वाली धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना  शुरू कर दी है।     पुलिस ने व्यापारी मनीष चेलानी पिता हीरानंद चेलानी (44) साल निवासी भारत चौक दुर्गा मंदिर के पास झर्राटिकुरिया थाना रंगनाथनगर ने  इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। व्यापारी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि  इलाहाबाद(यूपी) की एक प्रायवेट कंपनी  ने  01 फरवरी से 19 मार्च के बीच करीब 10 लाख रुपये भिजवाए । इसमें उसे कम का माल भेजा गया। व्यापारी ने यह आरोप भी लगाया है जो माल भेजा गया वह भी खराब क्वालिटी का था। पुलिस ने  में धारा 406, 409 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है।