Katni crime news जगह-जगह बिक रही अवैध शराब जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंच रहे पीडि़त
कटनी। जनसुनवाई में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायतें मिल रही हैं। एक भी स्थान पर इस संबंध में कार्रवाई नहीं हो रही है। मंगलवार को फिर से विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से दुकानें खोलकर शराब बेचे जाने के मामले सामने आए। मामले में जिले का आबकारी विभाग मौन धारण किए है।
बड़वारा के खरहटा गांव में नाबालिग के शराब बेचने के वीडियो वायरल

क्या कर रहा जिले के आबकारी विभाग, गांव-गांव खुले शराब के अड्डे
कटनी। जनसुनवाई में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायतें मिल रही हैं। एक भी स्थान पर इस संबंध में कार्रवाई नहीं हो रही है। मंगलवार को फिर से विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से दुकानें खोलकर शराब बेचे जाने के मामले सामने आए। मामले में जिले का आबकारी विभाग मौन धारण किए है।
अब बड़वारा के खरहटा गांव में नाबालिग के शराब बेचने के वीडियो वायरल होने से हडक़ंप मच गया। यही नहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश भी देखा गया। इसका विरोध प्रदेश कांग्रेश सचिव राघवेंद्र सिंह ने किया। वह ग्रामीणों को साथ में लेकर पहुंचे व तहसील कार्यालय में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

मंगलवार को ही सरसवाही गांव की महिलाएं खिरबा गांव में अवैध पैकारी चलाए जाने को लेकर आक्रोशित दिखीं। ग्रामीण महिलाएं मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचीं और विरोध दर्ज करवाया। इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कि सरसवाही खिरबा गांव में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इसका असर स्कूल बच्चों पर देखने को मिल रहा है। स्कूल जाने के रास्ते में शराब दुकान खोल ली गई है। कभी कार्रवाई भी होती है तो महिला फिर व्यापार में लग जाती है। इससे पहले हदरहटा के ग्रामीण भी शासकीय स्कूल के पास ही शराब बेचे जाने की बात कह चुके हैं।

