google1b86b3abb3c98565.html

Katni crime news : कोतवाली पुलिस ने पकड़ा कट्टा

कटनी। कोतवाली पुलिस ने अवैध कट्ठा रखने के मामले में कार्यवाही की है। अवैध रूप से देशी कट्टा चमकाते घूम रहे युवक पर कार्रवाई की।

कटनी। कोतवाली पुलिस ने अवैध कट्ठा रखने के मामले में कार्यवाही की है। अवैध रूप से देशी कट्टा चमकाते घूम रहे युवक पर कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी पकड़ते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली टीआई आशीष शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुड़वारा रेलवे स्टेशन सिविल लाइन जाने वाले मार्ग के किनारे पानी की टंकी के पास एक दुबला पतला लंबा सा लडक़ा अपने कमर में रिवाल्वर रखे हुए हैं। टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। मुड़वारा स्टेशन से सिविल लाइन जाने वाली सडक़ पर साहिल सोनी (21) वर्ष नि. संतनगर पेठा गली का होना बताया। आरोपी के ऊपर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कट्टा व कारतूस को जप्त शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया और आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।

You may have missed