google1b86b3abb3c98565.html

Katni crime news पुलिस बन कर पिता से ठगे एक लाख

कुठला थाना अंतर्गत पुलिस बनकर पिता से एक लाख ठगने का मामला सामने आया है। पिता से यह कहा गया कि दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दो। बेटा रेप केस में फंसा है।

कटनी। कुठला थाना अंतर्गत पुलिस बनकर पिता से एक लाख ठगने का मामला सामने आया है। पिता से यह कहा गया कि दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दो। बेटा रेप केस में फंसा है। घबरा कर पिता ने एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुठला पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार 11 बजे मिनिट पर फोन आया। इसमें नागपुर पुलिस से बात होना बताया गया। बेटा यहां कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है। एक पुलिस वाले की फोटो फोन की आई डी लगी थी। इसी बीच घबराए हुए लड़के ने बात कि पापा मुझे बचा लो। इन्होंने मुझे बहुत मारा है। इस बीच फोन लेकर कहा कि तुरंत दो लाख रुपये तत्काल ट्रांसफर करो।
बाद में जानकारी सामने आई कि बेटा परीक्षा दे रहा था इसलिए फोन बंद था। लेकिन वह लगातार बेटे को फोन लगाने का प्रयास करते रहे। इस बीच बीच बेटा बाहर आया और उनका फोन उठा लिया तब स्थिति स्पष्ट हुई।
इस मामले की लिखित शिकायत की गई है।

You may have missed