google1b86b3abb3c98565.html

KATNI CRIME NEWS– पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस

माधव नगर क्षेत्र में बढ़ते अपराध से लोगों के मन में दहशत का माहौल है इस दहशत को काम करने के लिए पुलिस ने हत्या के आरोपियों का जुलूस निकाला ताकि लोगों में अपराधियों का भय कम हो

माधव नगर क्षेत्र में बढ़ते अपराध से लोगों के मन में थी दहशत

माधव नगर क्षेत्र में बढ़ते अपराध से लोगों के मन में दहशत का माहौल है इस दहशत को काम करने के लिए पुलिस ने हत्या के आरोपियों का जुलूस निकाला ताकि लोगों में अपराधियों का भय कम हो एसकटनी- माधव नगर में विगत दिनों हुए रोहित चंचलानी मर्डर केश के तीन आरोपियों दीपक महेश आकाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी मोहित अभी भी फरार है जिनको कल न्यायलय पेश करने के पहले माधव नगर बाजार में आरोपियों का पैदल जुलूस थाना प्रभारी अभिषेक चौबे द्वारा क्षेत्र मे दहशत कम करने निकाला गया

You may have missed