Katni crime news फेशबुक से खरीदी पड़ी महंगी, महिला के खाते से निकले 23 हजार आठ सौ, जांच में जुटी पुलिस
कटनी। फेशबुक पर विज्ञापन देखकर खरीददारी कटनी के कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला को महंगी पड़ गई। केवल तीन सौ रुपये की खरीदी में महिला ने 23 हजार 800 रुपये गवां दिए। मामले की शिकायत एसपी कार्यालय सहित साइबर सेल के पास भी पहुंची है।
कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
कटनी। फेशबुक पर विज्ञापन देखकर खरीददारी कटनी के कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला को महंगी पड़ गई। केवल तीन सौ रुपये की खरीदी में महिला ने 23 हजार 800 रुपये गवां दिए। मामले की शिकायत एसपी कार्यालय सहित साइबर सेल के पास भी पहुंची है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महिला के पति कन्हैया ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि फेशबुक में विज्ञापन देखकर एक वेबसाइट के माध्यम से खरीदी की थी। इसमें महिला ने 3 तीन सौ रुपये के कपड़े खरीदे थे। बाद में महिला ने ऑर्डर कैंसल कर दिया। इसके बाद राशि रिफंड की गई। इसमें बताया गया कि रुपये वापस करने में गलती से ज्यादा रुपये लौटा दिए हैं। यह रकम मोबाइल के माध्यम से वापस करवा ली गई। इसी दौरान महिला का मोबाइल हैक करते हुए उसके खाते से 23 हजार 800 सौ रुपये की रकम पार कर दी गई। पुलिस सभी तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।