कटनी।पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा.संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवीन नामदेव एवम थाना रंगनाथनगर स्टाफ के द्वारा थाना रंगनाथनगर कटनी के अपराध क्रमांक 111/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मामले में
गिरफ्तार आरोपी
बबलू चौधरी पिता तिजिया चौधरी उम्र 30 साल निवासी बमुरहिया थाना देवेन्द्र नगर जिला पन्ना (म.प्र.) घटना क्रमः- ,दिनाँक 05/04/2024 को वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार रिनाल्ड तेवर क्रंमाक एम.पी.35 जेड.बी.6514 मंगलनगर चौराहा तरफ से आई जिससे चेकिंग हेतु रोका गया जो वाहन का चालक वाहन से उतर का भागने की कोशिश किया जिसे पुलिस ने रोक कर नाम पता पूछा जो अपना नाम बबलू चौधरी पिता तिजिया चौधरी उम्र 30 साल निवासी बमुरहिया थाना देवेन्द्र नगर जिला पन्ना का रहने वाला बताया जिसे वाहन छोडकर भागने के संबंध में पूछताँछ करने पर संतोष जनक जवाब नही दिया वाहन चालक की संदेह्स्पद स्थिति को देखते हुये वाहन की तलाशी कराने के लिये कहा गया जो आना कानी करने लगा जो संदेही की कार क्रं. एम.पी.35 जेड.बी.6514 की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में दो पिट्टू बैग मिले जो दोनो बैगों की चैन खोलकर देखने पर मादक पदार्थ गांजा 10 किलो.500 ग्राम होना पाया गया । जिसका अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया अभी भी गांजे के स्त्रोतों की जानकारी करने में टीम लगी हुई है -उल्लेखनीय भूमिका-
उक्त घटना मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी में- उप.निरी.नवीन नामदवे थाना प्रभारी रंगनाथनगर, उप.निरी. दिनेश तिवारी , सउनि विनोद चौधरी, प्र.आर.494 रामपाल बागरी, प्र.आर. 178 अजय तिवारी, प्र.आर. 378 संदेश परतेते, प्र.आर. 222 सतीश तिवारी ,आर.574 नवीन शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही ।
कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…
यदि विरोध और बढ़ता है, तो भूमिपूजन कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है। सभी की नजरें…
विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…
NGT की अगली सुनवाई और जांच रिपोर्ट पर स्थिति स्पष्ट होगी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ओवरब्रिज जैसी जगहों पर सतर्कता बरतें और…
This website uses cookies.