google1b86b3abb3c98565.html

Katni crime news :कटनी में STF की बड़ी कार्रवाई, नकली नोटों के रैकेट का भंडाफोड़

कटनी: जबलपुर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने नकली नोटों के गोरखधंधे का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई कुठला थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी अंतर्गत ग्राम बखड़ेरा में बुधवार शाम को की गई। कार्रवाई में एक युवक को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 1 लाख 56 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए।

जबलपुर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने नकली नोटों के गोरखधंधे का पर्दाफाश

Exif_JPEG_420

कटनी: जबलपुर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने नकली नोटों के गोरखधंधे का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई कुठला थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी अंतर्गत ग्राम बखड़ेरा में बुधवार शाम को की गई। कार्रवाई में एक युवक को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 1 लाख 56 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए।

हाईटेक उपकरणों का इस्तेमाल

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि 29 वर्षीय कृष्णा लोधी, पिता गुलाब सिंह, जो गांव में ऑनलाइन सेंटर संचालित करता है, 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट छापकर उनका वितरण कर रहा है। जांच में पता चला कि यह एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है। सात दिन की निगरानी और पुख्ता सबूतों के आधार पर एसटीएफ ने दबिश दी। छापेमारी में नकली नोटों की छपाई में उपयोग होने वाले हाईटेक उपकरण, कंप्यूटर, स्कैनर, कलर प्रिंटर, विशेष कागज और नकली नोटों का जखीरा बरामद किया गया।

कार्रवाई से हड़कंप

इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एसटीएफ की इस सफलता ने नकली मुद्रा के अवैध कारोबार पर बड़ा प्रहार किया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है, ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और नकली नोटों के वितरण के तरीकों का पता लगाया जा सके।

पुलिस और एसटीएफ की टीमें इस मामले में आगे की जांच कर रही हैं, ताकि इस रैकेट के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। यह कार्रवाई नकली मुद्रा के खिलाफ चल रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

You may have missed