कटनी,: कटनी पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन, और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान यह कार्रवाई की।
1 अगस्त 2025 की रात करीब 12:30 बजे, स्लीमनाबाद पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान चौकी सलैया की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार (बिना नंबर प्लेट) को रोका गया। कार की तलाशी में पीछे की सीट पर कटर, पेचकस, और प्लास बरफल हुए। कार में सवार दो व्यक्तियों, अजय यादव (36 वर्ष) और रिंकु यादव (18 वर्ष), दोनों निवासी खिरहनी, थाना स्लीमनाबाद, जिला कटनी, से पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों, सौरभ वैष्णव (बैरागी) और गुलशन वैष्णव (बैरागी), निवासी घाट सिमरिया, सिहोरा, के साथ मिलकर बिलहरी-तिलगवां मार्ग से देवगांव होकर रीठी-मोहास के आगे बड़गांव में एक सूने मकान का ताला तोड़ा था। रात के समय मकान में घुसकर आलमारी से चांदी के जेवरात चुराए गए। चोरी के बाद आरोपी बाकल के रास्ते अपने घर लौट रहे थे, लेकिन बाकल पुलिस को देखकर सौरभ और गुलशन कार से उतरकर खेतों के रास्ते फरार हो गए।
पुलिस ने कार की तलाशी में चोरी किए गए चांदी के जेवरात और औजार बरामद किए। पूछताछ में अजय यादव ने यह भी स्वीकार किया कि उसने 19 मार्च 2025 को बाकल क्षेत्र में दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी की थी।
पुलिस ने अजय यादव और रिंकु यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार आरोपियों सौरभ वैष्णव और गुलशन वैष्णव की तलाश जारी है। इस ऑपरेशन में उप निरीक्षक बी.एम. चौधरी, प्रधान आरक्षक अवधेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक शिवसिंह, और आरक्षक राजभान पटेल की भूमिका सराहनीय रही। कटनी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
यह फैसला पीड़ित परिवार के लिए बड़ी राहत है और अपराधियों को कड़ी सजा का…
मीडिया सेल प्रभारी सुरेंद्र कुमार गर्ग ने बताया कि यह फैसला बालिकाओं की सुरक्षा और…
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे सघन अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि जिले में…
पुलिस ने हत्या के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू…
कटनी पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते ATM चोरी के अपराध पर लगाम लगाने…
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर ओवरलोड रेत ट्रकों की रफ्तार और लापरवाही से…
This website uses cookies.