Katni crime news: मोबाइल लूटकर पेट्रोलपंप लूटने की साजिश रच रहे थे आरोपी
कटनी।एक लूटे हुए मोबाइल को ढूंडने में पुलिस को डकैती डालने कीसाजिश रच रहे आरोपी मिले। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। यह मोबाइल गल्र्स कॉलेज में पढऩे वाली एक छात्रा से लूटा गया था।
पुलिस ने फेरा मंसूबों पर पानी, अपराध करने के पहले हुए गिरफ्तार
कटनी।एक लूटे हुए मोबाइल को ढूंडने में पुलिस को डकैती डालने कीसाजिश रच रहे आरोपी मिले। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। यह मोबाइल गल्र्स कॉलेज में पढऩे वाली एक छात्रा से लूटा गया था। पुलिस ने इसे अपने सिस्टम में डाल रखा था जैसे ही मोबाइल आरोपियों ने चालू किया वह पुलिस की गिरफ्त में आ गए। यही नहीं आरोप एक नया अपराध करने की फिराक में थे कि इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि मोबाइल लूटने के बाद माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी भेर दिया।
माधवनगर पुलिस ने पांचों आरोपियों रोहित कोल (20) निवासी ग्राम बंधी, थाना स्लीमनाबाद, अनुराग निषाद (32) निवासी पुरैनी थाना कुठला , करण कोल (24), निवासी पाठक वार्ड, थाना रंगनाथनगर , अजय निषाद (32) निवासी ट्रांसपोर्टनगर, पुरैनी थाना कुठला, लाला उर्फ नरेश चैधरी (38) निवासी मझौलीटोला, गैतरा थाना माधवनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना माधवनगर में धारा 310(4), 310 (5) भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.), धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि लूटे गए मोबाइल के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हुई। इस मोबाइल की लोकेशन झिंझरी तिराहा के पास शमशान घाट के निकट पाई गई। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना माधवनगर, झिंझरी पुलिस व सायबर सेल का एक संगठित अभियान शुरू कर आरोपी को पकड़ा गया।
शमशान घाट झिंझरी में बने कमरे के अंदर से लोगों के बातचीत करने की आवाज आने पर कमरे के दाहिनी ओर बनी खिडक़ी के पास जाकर उनकी बातचीत को सुनने पर कमरे के अंदर बैठे लोग आपस में बातचीत कर रहे थे कि आज रात को बड़ेरिया के पेट्रोल पंप में लूट करना है। यदि कोई आएगा तो उसे निपटा देगें। इसके बाद इन आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की तीन टीम गठित कीं गई। पुलिस के कमरे में घुसते ही वहां मौजूद पांचों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस ने सतर्कतापूर्वक त्वरित कार्रवाई कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। ारोपियों के कब्जे से मोबाइल, रिवाल्वर, चाकू, देशी कट्टा व अन्य सामान जप्त किया गया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। आरोपियों के विरूद्ध थाना माधवनगर में धारा 310(4), 310 (5) भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.), धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
मोबाइल सहित रिवाल्वर बरामद
आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल सहित दो अन्य मोबाइल, 2-2 रिवाल्वर, 04 जिंदा कारतूस, 3 नग लोहे के लंबे धारदार चाकू, 01 नग 315 बोर का देशी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस 01 नग छोटा चाकू, एक चाबी का गुच्छा, एक टॉर्च, नट खोलने वाला पाना, प्लास और अन्य उपकरण सहित 5 नग सिमकार्ड, देशी प्लेन मदिरा व 02 मसाला मदिरा के आधे भरे पाव व डिस्पोजल गिलास मिले हैं। एस पी ने बताया कि कार्रवाई में निरीक्षक एएसपी डॉ संतोष डेहरिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा, निरीक्षक अनूप सिंह, उनि. प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी, कार्य. उनि. दुर्गेश तिवारी सहित अन्य पुलिस बल की भूमिका रही। इस टीम को नगद इनाम से पुरूस्कृत किया जाएगा।