कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत जगन्नाथ चौराहे में 13 मार्च को हुई लूट के मामले का खुलासा कर दिया है।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे राशि हासिल की है। पुलिस ने बताया की सुरेन्द्र सिंह पिता मान सिंह ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था की वह मातेश्वरी लाईम इण्डस्ट्रीज के प्रो. अनुराग बगडिया के ऑफिस पन्ना मोड़ में काम करता है। सुबह करीब 10.15 बजे रोजाना की तरह अनुराग बगड़िया के पिता कमल बगडिया मुझसे बोले कि भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच कटनी चले जाओ मैं तुम्हे 05 लाख रु का चैक दे रहा हूं। बैंक से नगद रकम निकलवाकर ले आओ। तब मैं चैक व आफिस से बैग लिया और अपनी मो.सा. से भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच कटनी आया। कैश काउण्टर पर चैक देकर नगद 05 लाख रू प्राप्त कर बैग में रखा और बैग का पट्टा अपने गले में फंसाकर बैग को मो.सा की टंकी पर सामने रखा और पन्ना मोड़ आफिस के लिए निकला।
चाण्डक चौक के पास करीब 12.35 बजे पहुंचा तभी दो लडके पीछे तरफ से काले रंग की पल्सर मो.सा. से आये और मेरी बाईक की तरफ अपनी बाईक सटा दिए और झपट्टा मारकर बैग छीने तो बैग का पट्टा जो मेरे गले में फंसा था टूट गया। दोनों लड़के बैग को छीनकर बस स्टेण्ड की तरफ भागे। मैंने उन दोनों लड़को का कैलवारा मोड़ तक पीछा किया किन्तु वे काफी स्पीड में मोटर सायकल चला रहे थे जिसके कारण मैं उनकी मो.सा. का नंबर नही देख पाया। घटना के बाद मैं आफिस के मैनेंजर खलील अहमद को घटना के संबंध में बताया। एक लड़का जो मो.सा. चला रहा था वह हेलमेट पहने था व पीछे बैठा लड़का हरे रंग का शर्ट पहने था।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा दिनदहाड़े मुख्य चौराहे पर घटित लूट की घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल समस्त जिले के चैक प्वाइंटों को अलर्ट करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसपीअभिजीत रंजन के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष शर्मा के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया जाकर संदेहियों की तलाश हेतु अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किया गया। पुलिस की टीम लगातार अलग-अलग क्षेत्र में जाकर दविश दे रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संदेही क्षेत्र में कहीं आसपास है जिनकी पतासाजी हेतु रात-भर तलाशी अभियान चलाया गया। 18 मार्च को मुखबिर से संदेहियानों के कटनी बॉयपास की तरफ होने की सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर की सूचना पर कैलवारा रोड़ बायपास स्थित पॉसरा पुल के पास दो पल्सर मोटर सायकल खड़ी थी और वहीं पर दो लड़के खड़े थे, जो पुलिस की गाड़ियों को देखकर गाड़ी चालू करके भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू कुमार उर्फ वंश, उर्फ पिंकू यादव पिता स्व. नंदलाल उर्फ नंदू उर्फ राजकुमार यादव उर्फ बंजारा उम्र 24 वर्ष नि. ग्राम नया टोला जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार (बिहार) एवं रितिक कुमार यादव पिता राजकुमार उर्फ अभय यादव (बंजारा) उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम नया टोला जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार (बिहार) का होना बताए। जिनसे पूछताछ करने पर 13 मार्च को अपने साथी विकास यादव एवं विनोद यादव के साथ मिलकर कटनी में जगन्नाथ चौक में लूट की घटना घटित करना स्वीकार किए। आरोपियों के कब्जे से पौंसरा पुल के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी लूट की रकम 381000 रू बरामद किए गए एवं घटना में प्रयुक्त 03 मोटर सायकल जप्त की गई है। घटना में शामिल अन्य दो आरोपी विकास यादव एवं विनोद यादव लूट का बाकी पैसा लेकर और गाड़ी छोड़कर फरार हो गए है। जिनकी तलाश जारी है।
कटनी मानवता की मिसाल सामने आई। यहां कुत्ते के बच्चे को बचाने के लिए समाज…
Katni kumbh news : प्रयागराज कुंभ जाने वाले वाहनों ने लगाया हाइवे में जाम
वेस्ट सेंट्रल रेलवे जीएम ने किया ग्रेड सेपरेटर का निरीक्षण
कटनी। माधव नगर थाना अंतर्गत छहरी गांव में एक युवक की बिजली के पोल से…
कटनी। वाह रे दामाद, अपनी ससुराल को भी नहीं छोड़ा, अब इसकी ससुराल ही बदल…
This website uses cookies.