google1b86b3abb3c98565.html

Katni crime news अज्ञात युवक का शव मिला,फैली सनसनी

कटनी।रंगनाथ नगर थाना के गायत्री नगर इलाके में बाबा घाट के पास संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
रंगनाथनगर थाना पुलिस ने बताया शव कुछ इस तरह दूरी पर पड़ा थी कि किसी की नजर उस पर नहीं गई। गुरुवार दोपहर बाद जैसे ही सफाई कर्मी नदी सफाई के लिए गए वैसे ही शव दिखा। इसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी। शव से कुछ दूरी पर एक बिना नंबर का मोपेड वाहन भी मिला है।
शिनाख्तगी के प्रयास जारी है। मोपेड वाहन किसका है। इस आधार पर पहचान संभव है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मोपेड वाहन उससे संबंधित है या अन्य किसी का।पीएम के बाद होगी स्थिति स्पष्टपुलिस जांच कर रही है।