Katni crime news आनलाइन बकरा बेचने के नाम पर साढ़े 14 हजार की ठगी
कटनी। बकरा मगांने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले शिकायत की जांच में जुटी है। यह ठगी एक दो लोगों के साथ नहीं बल्कि सात से आठ लोगों के साथ की गई।
कटनी। बकरा मगांने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले शिकायत की जांच में जुटी है। यह ठगी एक दो लोगों के साथ नहीं बल्कि सात से आठ लोगों के साथ की गई।
रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र निवासी विवेकानंद वार्ड निवासी लखेरा मोस्तकीन खान पिता मोहम्मदीन युनुस(45) ने बताया कि उन्होंने हैदराबादी लंबे कान के बकरे फेशबुक में देखकर ऑनलाइन ऑर्डर किया था। उन्होंने शाबिर खान(29) महावीर नगर विज्ञान नगर कोटा राजस्थान से करीब दो महीने पहले हैदराबादी लंबे कान के बकरे के लिए फेश बुक पर देखकर ऑर्डर किया था। दो महीने बाद भी बकरा उन्हें नहीं मिला और न ही उनका पेमेेंट उन्हें वापस मिला। उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करते हुए 9 अप्रैल से कई किश्तों में आज तक करीब 14500 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी। यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। मोस्तकीन ने बताया कि यह व्यक्ति अभी अलग-अलग आईडी बनाकर फेशबुक में अपना कारोबार जारी रख लोगों को मूर्ख बना रहा है लेकिन इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है। पुुलिस में इस संबंध में आवेदन दे दिया गया है। मोस्तकिन ने बताया कि वह खुद करीब ऐसे सात से आठ लोगों को जानते हैं, हालांकि लोग शिकायत करने सामने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्हों ने इटावा से बकरे मंगाए थे लेकिन उन्हें इटावा से बकरे भेज दिए गए थे। इस बार कोटा से मंगाए बकरे उन्हें नहीं भेजे गए। मामले में पुलिस ने बताया कि शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लिया जाएगा।