Katni crime news कटनी में सर्राफा व्यापारी के साथ लूट
कटनी। कटनी में सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात सामने आई है।व्यावसायी को 6 आरोपियों ने लूट लिया। वारदात माधव नगर थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर कौड़िया रोड पर गत देर शाम हुई।
कटनी। कटनी में सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात सामने आई है।व्यावसायी को 6 आरोपियों ने लूट लिया। वारदात माधव नगर थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर कौड़िया रोड पर गत देर शाम हुई। सोने के व्यापारी से 2 लाख नगद सहित लगभग साढे 5 लख रुपए के सोने चांदी के जेवर लूट लिए गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए उनकी सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार 18 जून की शाम लगभग 7 बजे एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हीरापुर कौड़िया में रहने वाला 60 वर्षीय कृष्ण कुमार सोनी दुकान बंद करने के बाद अपने घर वापस जा रहा था। इसी बीच माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरखेड़ा से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे सुनसान रास्ते पर दो मोटरसाइकिल में सवार होकर लुटेरे ने सुनार को बीच रास्ते रोक लिया और उसे हथियार दिखा कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक बैग मौजूद था। इसमें 10 सोने के लॉकेट मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, कान के पांच जोड़ी टॉप्स, 10 नग नथ कुल लगभग 35 ग्राम सोने के जेवर मौजूद थे। इसके अलावा 2 किलो वजन की 30 जोड़ी चांदी की पायल के साथ 2 लाख रुपए नगद भी बैग में था। पुलिस ने सुनार की शिकायत के आधार पर 6 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 392 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।