Katni Crime news चार करोड़ की धोखाधड़ी पर मामला दर्ज
चार करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। मामले में सतीश सरावगी की शिकायत पर राहुल अग्रवाल पत्नी मधुलिका अग्रवाल और पुत्र शिवम अग्रवाल निवासी नई बस्ती पर मामला कायम किया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
कटनी। चार करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। मामले में सतीश सरावगी की शिकायत पर राहुल अग्रवाल पत्नी मधुलिका अग्रवाल और पुत्र शिवम अग्रवाल निवासी नई बस्ती पर मामला कायम किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में सतीश सरावगी एमबीएस लीजिंग प्राइवेट लिमटेड कंपनी कोलकाता के अधिकृत एजेंट हैं। इस फाइनेंस कंपनी का ब्रांच ऑफिस गजानन कॉम्पलैक्स में है। यहां से इन्होने जनवरी 2014 में चार करोड़ रुपये राहुल, मधुलिका और शिवम अग्रवाल के खाते में डलवाए थे। मामले में 29 जनवरी को एक करोड़ रुपये, इसके बाद 30 जनवरी को एक करोड़ रुपये और दो करोड़ रुपये खाते में डलवाए गए थे। आरोपी किसी कारण से यह रुपया वापस नहीं कर पाए तो इन्होंने 29 मार्च 2019 को एक इकरारनामा किया कि इनकी पुरैनी स्थित जमीन की रजिस्ट्री वह लिए गए ऋण के एवज में कर देंगे। इसमें यह कहा गया था कि अभी इस जमीन में कोर्ट केस चल रहा है जैसे ही केस हटेगा। वह रजिस्ट्री कर देंगे लेकिन केस हटने के बाद रजिस्ट्री किसी और के नाम कर दी गई। इसकी जानकारी सतीश सरावगी को कल लगी। इसके बाद इन्होंने इस बात की शिकायत पुलिस से की थी। मामले में जांच के बाद मामला कायम किया गया।