Katni Crime news दूल्हे के रिश्ते का भाई बारात में आया, चुराकर ले गया मोटर साइकिल पुलिस ने आरोपी को शहडोल जाकर पकड़ा
कटनी पुलिस ने बाराती को शहडोल से गिरफ्तार कर नई मोटरसाइकिल साइकिल बरामद कर ली है। मोटर साइकिल शनिवार की रात पन्ना मोड़ पर स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने से चोरी हो गई थी।
कटनी। कुठला थाना अंतर्गत दुल्हे के रिश्ते के भाई बारात में आया और मोटर साइकिल चोरी कर ली। कटनी पुलिस ने बाराती को शहडोल से गिरफ्तार कर नई मोटरसाइकिल साइकिल बरामद कर ली है। मोटर साइकिल शनिवार की रात पन्ना मोड़ पर स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने से चोरी हो गई थी। मामले में रिपोर्टकर्ता नीरज सिंह(30)निवासी जुहला थाना एनकेजे ने कुठला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कुठला स्थित एक रेस्टोरेंट में अपनी बुआ के बेटे पपोंध जिला शहडोल की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। इसमें मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी. 21 एम. एस. 2218 को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। कुठला अरविंद जैन के साथ प्रधान आरक्षक अजय यादव एवं आरक्षक अभय सिंह के द्वारा चोरी गई मोटरसाइकिल की पतासाजी की गई। शादी समारोह में चले वीडियो कैमरे एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। दूल्हे के साथ बारात में आए रिश्ते के भाई शैलेंद्र सिंह (32)निवासी ग्राम कुआं थाना पपोंध तहसील ब्यौहारी जिला शहडोल से चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद कीमत 135000 बरामद की है। पुलिस अधीक्षकअभिजीत कुमार रंजन टीआई कुठला एवं उनकी टीम को पुरस्कृत किया है।