google1b86b3abb3c98565.html

Katni Crime news पकड़े गए हत्या के आरोपियों का आज कोतवाली पुलिस ने बाजार में जुलूस निकाला

हत्या के मामले में शामिल चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। पकड़े गए हत्या के आरोपियों का आज कोतवाली पुलिस ने बाजार में जुलूस निकाला।

कटनी। हत्या के मामले में शामिल चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। पकड़े गए हत्या के आरोपियों का आज कोतवाली पुलिस ने बाजार में जुलूस निकाला।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया व नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह एवं थाना प्रभारी कोतवाली के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली के द्वारा धारा 302 ipc में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गई थी।
टीम द्वारा मृतक महेश कोल के हत्यारों प्रशांत गुप्ता 23 साल, सहबाज खान 22 साल, आयुष रजक उम्र 19 साल एवं मयंक रैकवार प उम्र 19 साल सभी निवासी कटनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अजय सिंह, चौकी प्रभारी खिरहनी उप निरीक्षक के के पटेल, उप निरीक्षक अनिल यादव, उपनिरीक्षक धनंजय पांडे, उपनिरीक्षक नेहा मौर्य, सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक कप्तान सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विजय शंकर गिरी, प्रधान आरक्षक सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल सेंगर, प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर मिश्रा, प्रधान आरक्षक शशिकांत, आरक्षक आशीष सोनी, अमित सिंह, उपेंद्र सिंह, भूपेंद्र एवं साइबर सेल प्रभारी उदय भान मिश्रा, प्रशांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ये था मामला
9 जुलाई की रात नादान टोला अमरपाटन जिला सतना निवासी 22 वर्षीय महेश कुमार कोल छत्तीसगढ़ में उसलापुर अपने भाई के पास काम करने के लिए गया हुआ था। कुछ समय से उसकी तबीयत खराब चल रही थी जिसके कारण वह काम से छुट्टी लेकर अपने घर अमरपाटन वापस लौट रहा था। रात्रि रीवा बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन से वह उसलापुर से मैहर की यात्रा कर रहा था इसी दौरान कटनी रेलवे स्टेशन के खिरहनी फाटक के समीप आधा दर्जन युवकों ने गेट पर खड़े महेश कुमार कोल के हाथ में डंडा मारकर उसका मोबाइल नीचे गिरा दिया और मोबाइल लेकर भागने लगे। उसने अपना मोबाइल पाने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी।