google1b86b3abb3c98565.html

Katni Crime News प्रेम प्रसंग के चलते मार दी चाकू

प्रेम प्रसंग के चलते युवक को चाकू मार दी गई। घायलय युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कटनी ।प्रेम प्रसंग के चलते युवक को चाकू मार दी गई। घायलय युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने भी आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ जारी है। वारदात माधव नगर थाना अंतर्गत ईश्वरशाह बाबा गुरुद्वारे के पास रात करीब 12 बजे हुई। घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। मामले में जानकारी के अनुसार अभिषेक थारवानी उर्फ अभि पिता बलराम थारबानी उम्र (21)को हॉस्पिटल लाइन निवासी मोदी सिंधी नें किसी लडक़ी से विवाह संबंधी बात को लेकर गुप्ती नुमा चाकू से बार कर घायल कर दिया। मामला घायल युवक की शादी आरोपी की प्रेमिका से जुड़ गई थी। घायल अभिषेक के पिता ने बताया कि एक माह पूर्व सतना से आकर माधवनगर में स्थाई रूप से निवास करने लगे थे। इसी बीच उनके बेटे का विवाह तय हो गया और सगाई होने वाली थी। इससे आरोपी ने बदला लेने की नियत से उस पर चाकू से हमला किया है।