Katni crime News : दहेज हत्या के आरोप में पति सास व देवरानी गिरफ्तार
कटनी। दहेज के लिए एक परिवार ने अपनी ही बहू को मार दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मामला कोतवाली थाना अंतर्गत हुआ। दहेज हत्या के आरोप में पति सास व देवरानी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने राहुल सोनी पिता अशोक सोनी(29)निवासी बागली टोला, सास कृष्णा सोनी पति अशोक सोनी(55) निवासी बाबली टोला कोतवाली कटनी, देवरानी सोनम सोनी पति शिवम सोनी (23) निवासी आजाद चौक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली के मर्ग में प्रियंका सोनी पति राहुल सोनी(20) निवासी बाबली टोला मिशन चौक थाना कोतवाली जिला कटनी मप्र की जांच नवविवाहिता मृतिका होने के कारण सीएसपी ख्याति मिश्रा के द्वारा की जा रही थी। सीएसपी ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष शर्मा व बल को आरोपियों की पता तलाश की रवाना किया गया। पुलिस ने बताया कि जांच मृतिका के मायके पक्ष से पूछताछ कर कथन लेख किए गए। इनके द्वारा कथनो में बताया कि मृतिका प्रियंका का विवाह राहुल से दोनो पक्षों की सहमति से दिनांक 12 फरवरी 2023 को हुआ था। कुछ दिनों बाद मृतिका का पति राहुल सोनी मृतिका से कहता था कि दहेज में तुम्हारे माता पिता ने नगदी रूपये नहीं दिए है।मृतिका द्वारा मना करने पर शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करता था। इन्हीं बातो से तंग परेशान होकर किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लेने से ईलाज के दौरान 18 जनवरी को मौत हो गई है। मामले में थाना कोतवाली कटनी में धारा 498ए. 304बी, 34 भादवि 3. 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम, का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।