google1b86b3abb3c98565.html

Katni Dheemarkheda bhamka Murder case: अपने घर जाने की तैयारी में थे डाक्टर साल भर की कमाई लूटने के लिए कर दी हत्या

ढीमरखेड़ा के भमका में बंगाली डाक्टर की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में डाअपने घर जाने की तैयारी में थे। उनकी वर्ष भर की कमाई लूटने के इरादे से हत्या कर दी गई।

कटनी सिटी.काम।ढीमरखेड़ा के भमका में बंगाली डाक्टर की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में डाअपने घर जाने की तैयारी में थे। उनकी वर्ष भर की कमाई लूटने के इरादे से हत्या कर दी गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में किशोर ने बताया कि उन्हें जानकारी थी कि बंगाली डाक्टर सालभर में एक बार दिसंबर माह में पं. बंगाल अपने घर जाते हैं। इस दौरान सालभर में कमाए रूपए लेकर जाते है। इसी के चलते उन्होंने डाक्टर की हत्या कर पैसे लूटने की योजना बनाई थी।
इसके चलते वे दोनों घटना की रात को दो बजे डाक्टर की क्लीनिक पहुंचे और बुखार की दवा कराने को लेकर आवाज दी।जैसे ही प्रदीप ने दरवाजा खोला एक किशोर ने गमछा से उनका गला घोंटा और दूसरे ने लकड़ी की सामग्री बनाने के काम आने वाले औजार से उसके सिर पर वार कर दिया।हत्या करने के बाद दोनों किशोर डाक्टर की अलमारी में रखे 25 हजार रूपए नकद,मोबाइल,अंगूठी लेकर ताला लगाकर भाग निकले। पुलिस ने किशोर के पास से 20 हजार रूपए नकद और अंगूठी जब्त की है और दूसरे आरोपित का पता लगाया जा रहा है।
एक किशोर को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि दूसरा अभी फरार है। हत्या करने वालों तक पहुंचने का रास्ता पुलिस के खोजी श्वान जस्सी ने दिखाया था और उसके बाद पुलिस को सुराग मिले और मामला का खुलासा हो गया।
ये था मामला
27 नवंबर को भमका के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि गांव में रहकर लोगों का इलाज करने वाली बंगाली डाक्टर के नाम से मशहूर प्रदीप राय 50 वर्ष के बेटे ने उनको फोन किया है कि उनके पिता का मोबाइल दो दिन से बंद है। जब अशोक ने जाकर उनकी क्लीनिक में देखा तो ताला लगा था और अंदर कुछ खून के छींटे नजर आ रहे थे। बंगाली डाक्टर पिछले 20 साल से गांव में अकेले रहते थे और लोगों का इलाज करते थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ग्रामीणों के सामने दरवाजा खुलवाया तो प्रदीप का रक्त रंजित शव पड़ा मिला। मृतक के सिर में चोट लगी थी और गले में गमछा लिपटा हुआ था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया और शार्ट पीएम के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।