Katni dheemarkheda crime news खेल रही बच्ची को खींच कर ले जा रहा था आरोपी ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव का मामला
युवक मासूम बच्ची को ले जाने की फिराक में था। लेकिन बच्ची की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग जमा हो गए।ढीमरखेड़ा के गांव में 8 वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास किया गया।
कटनी। युवक मासूम बच्ची को ले जाने की फिराक में था। लेकिन बच्ची की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग जमा हो गए।ढीमरखेड़ा के गांव में 8 वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। भीड़ ने युवक को पकडऩे की कोशिश की लेकिन युवक घटना स्थल से भाग गया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव में 15 मई की रात करीब साढ़े 9 बजे एक 8 वर्षीय मासूम घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक उसे जबरजस्ती अपने साथ खींचकर ले जाने लगा। पुलिस ने पीडि़त बच्ची के परिजनों की शिकायत पर युवक के खिलाफ धारा 354, 354 क, 506 भादवि 7/8 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए युवक की तलाश प्रारंभ कर दी है।