google1b86b3abb3c98565.html

Katni dheemarkheda news: ढीमरखेड़ा के सोनारखेड़ा में उल्टी दस्त के बाद महिला की मौत

कटनी। ढीमरखेड़ा के सोनार खेड़ा गांव में उल्टी दश्त के बाद एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार   35 वर्षीय महिला पूजा कोल की एक्यूट रीनल फेल्योर से मृत्यु हुई है।

प्रशासनिक अमला सोनारखेड़ा पहुंचा

कटनी। ढीमरखेड़ा के सोनार खेड़ा गांव में उल्टी दश्त के बाद एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार   35 वर्षीय महिला पूजा कोल की एक्यूट रीनल फेल्योर से मृत्यु हुई है। पूजा के पति रजनीश कोल का कछारगांव अस्पताल में उपचार किया जा है। वहीं रजनीश कोल का भानजा 11 वर्षीय अरूण कोल की हालत गंभीर होने के कारण उसे कटनी के लिए रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमला सुरानखेड़ा पहुंच चुका है। एसडीएम, सीएमएचओ सहित आला अधिकारी सुनारखेड़ा पहुंचे।  ग्राम के सभी जलस्रोतों और हैंडपंपों में क्लोरीन दवाई डाली जा चुकी है। सरपंच, सचिव को गांव में साफ -सफाई के निर्देश दिए गए हैं। इधर कलेक्टर अवि प्रसाद को इस मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल सी एम एच ओ डा आठ्या को सुनारखेडा गांव पहुंचने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद सी एम एच ओ डा आठ्या सुनारखेडा पहुंचे। इसके पहले ही बी एम ओ डा बी के प्रसाद यहां स्वास्थ्य कर्मियों और जरूरी दवाइयों के साथ पहुंच गए थे।  

You may have missed