google1b86b3abb3c98565.html

Katni dheemarkheda news दोस्त के यहां आया युवक तालाब में डूबा, मौत  

दोस्त के यहां आया एक युवक तालाब में डूब गया। ढीमरखेड़ा बरेली गांव में मातम का माहौल है। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के बरेली गांव में सिहोरा के दर्शनी गांव से अपने मित्र के यहां आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

कटनी। दोस्त के यहां आया एक युवक तालाब में डूब गया। ढीमरखेड़ा बरेली गांव में मातम का माहौल है। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के बरेली गांव में सिहोरा के दर्शनी गांव से अपने मित्र के यहां आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह युवक बुधवार दोपहर करीब दो बजे बरेली गांव तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान वह युवक डूब गया। पुलिस ने बताया कि मनीष पिता गोविंद लोधी (25) की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे निकालकर उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है

You may have missed