google1b86b3abb3c98565.html

Katni Dheemarkheda news: ढीमरखेड़ा के दशरमन गांव में कपड़े में लिपटा मिला नवजात शिशु का शव

ढीमरखेड़ा का दशरमन गांव में कपड़े में नवजात शिशु का शव  मिला। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पीएम के करवाया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह सामने आ सकेगी।


 कटनी। ढीमरखेड़ा का दशरमन गांव में कपड़े में नवजात शिशु का शव  मिला। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पीएम के करवाया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह सामने आ सकेगी।
सिलौंड़ी चौकी पुलिस ने बताया कि दशरमन गांव में मंगलवार को पोटली में बंद नवजात शिशु का शव मिला।यहां सचिन नामदेव के घर के पास नाली में पोटली के अंदर से दुर्गंध आ रही थी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कपड़े को खोला। तब जानकारी मिली कि इसमें नवजात बच्ची का शव है। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर  उसे पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव एक दिन पुराना हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।