google1b86b3abb3c98565.html

Katni dhemarkheda news सड़क हादसे में दो मोटर साइकिल सवारों की मौत

ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत खम्हरिया बड़वारा बिलायत कला सड़क पर खम्हरिया के सिद्ध बाबा के पास  बीती देर शाम एक बिना नंबर के ट्रक और मोटर साइकिल आमने सामने की भिड़ंत हो गई।

 

खम्हरिया के सिद्धबाबा के पास हादसा

  कटनी। ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत खम्हरिया बड़वारा बिलायत कला सड़क पर खम्हरिया के सिद्ध बाबा के पास  बीती देर शाम एक बिना नंबर के ट्रक और मोटर साइकिल आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल सवारों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि खम्हरिया निवासी मुलायम पिता हेतराम कोल (26) और शुभम पिता दयाराम कोल (19) दोनों मोटरसाइकिल से गांव में ही सिध्द धाम की तरफ सड़क पार कर जा रहे थे। इसी दौरान बड़वारा की तरफ से आ रहे एक ट्रक और मोटरसाइकिल की सामने से टक्कर हो गई। ट्रक ढीमरखेड़ा उमरियापान से होते हुए जबलपुर के रास्ते इंदौर के लिए जा रहा था। घटना में घायल हुए युवकों को ग्रामीणों ने उमरियापान अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान दोनों युवकों ने एक एककर दम तोड़ दिया है। सूचना पर उमरियापान अस्पताल पहुंची। ढीमरखेड़ा पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर दोनों युवकों की लाश को सुरक्षित अस्पताल में रखवाया है। दोनों का शव परीक्षण रविवार को कराया जाएगा। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया है। वाहन चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर पीएम के बाद  शव को परिजनों को सौंप दिया है।

You may have missed