google1b86b3abb3c98565.html

कटनी: सिगरेट न मिलने पर शुरू हुआ विवाद, डायल 112 टीम पर घात लगाकर पथराव; पुलिस वाहन का शीशा चकनाचूर, तीन युवक गिरफ्तार

0

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी, ताकि कानून का डर बना रहे।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी, ताकि कानून का डर बना रहे।

कटनी: सिगरेट न मिलने पर शुरू हुआ विवाद, डायल 112 टीम पर घात लगाकर पथराव; पुलिस वाहन का शीशा चकनाचूर, तीन युवक गिरफ्तार

कटनी।कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम खहरटा में एक मामूली सिगरेट विवाद ने उग्र रूप ले लिया और डायल 112 पुलिस टीम पर घात लगाकर पथराव की घटना में बदल गया। बीती रात हुई इस घटना में पुलिस वाहन का सामने का शीशा पूरी तरह टूट गया, जबकि पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

विवाद की शुरुआत: बंद दुकान से सिगरेट की जिदघटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। स्थानीय किराना दुकानदार हरिहर गुप्ता ने दुकान बंद कर ली थी। तभी अंकित बर्मन अपने साथियों के साथ पहुंचा और सिगरेट मांगने लगा। दुकान बंद होने का हवाला देकर दुकानदार ने मना किया, तो युवक भड़क गए। उन्होंने दुकान के शटर पर लात-घूंसे मारने शुरू कर दिए।

डर से दुकानदार खुद को अंदर बंद कर लिया।आरोपी ने ही डायल 112 पर की शिकायत हैरत की बात यह है कि विवाद बढ़ने पर अंकित बर्मन ने खुद डायल 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को समझाइश देकर पुलिस ने मामला शांत कराया और लगभग समझौता हो गया

। टीम गांव से लौटने लगी।लौटते समय घात लगाकर हमलाजैसे ही पुलिस वाहन गांव से बाहर निकला, अंधेरे का फायदा उठाकर पहले से छिपे युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हमले में वाहन का विंडस्क्रीन (सामने का शीशा) पूरी तरह चकनाचूर हो गया। सौभाग्य से पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे, लेकिन घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।पुलिस की तेज कार्रवाई: तीन आरोपी हिरासत मेंहमले की सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस में हड़कंप मच गया।

शुक्रवार सुबह पुलिस ने गांव में दबिश दी और तीन मुख्य संदिग्धों को हिरासत में ले लिया:अंकित बर्मनलव सिंहअंशुल सिंहबड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल ने बताया, “पुलिस वाहन पर पथराव अत्यंत गंभीर अपराध है।

तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले की हर बारीकी से जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”यह घटना ग्रामीण इलाकों में असामाजिक तत्वों की बढ़ती हिमाकत को दर्शाती है, जहां छोटे-मोटे विवाद भी हिंसक रूप ले लेते हैं।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी, ताकि कानून का डर बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed