google1b86b3abb3c98565.html

Katni accident news कैमोर झुकेही सड़क में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर 19वर्षीय युवक की मौत

कुठला थाना क्षेत्र के कैमोर झुकेही मार्ग पर जोबीकला के पास मोड़ पर अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

कटनी।कुठला थाना क्षेत्र के कैमोर झुकेही मार्ग पर जोबीकला के पास मोड़ पर अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार प्रकाश बर्मन जो कि झुकेही रैक में मजदूरी का काम करता था। प्रकाश बर्मन(19) अपना दोपहर का टिफिन लेने निकला था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। अज्ञात वाहन टक्कर मारकर चला गया है मोटर साइकिल से था।

You may have missed