Katni katayeghat mela news: श्री बजरंग कटाये घाट मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा,फैंसी ड्रेस,सामूहिक नृत्य की हुई मनमोहक प्रस्तुतियां
कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न वेषभूषा धारण कर जल संरक्षण,वृक्ष संरक्षण,शिक्षा,स्वच्छता,बेटी बचाओ का संदेश देते हुए दर्शकों का मन मोहा।
इनामी दंगल प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न वेषभूषा धारण कर जल संरक्षण,वृक्ष संरक्षण,शिक्षा,स्वच्छता,बेटी बचाओ का संदेश देते हुए दर्शकों का मन मोहा।कार्यक्रम के अगले क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भारतीय संस्कृति के के शास्त्रीय संगीत से सजे गीतों पर देवों की स्तुति भी की।मेले में विज्ञान प्रदर्शनी एवं इनामी दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें नामी पहलवानों ने भाग लेकर दंगल में चार चाँद लगा दिये।कार्यक्रम में महापौर प्रीति संजीव सूरी,एमआईसी सदस्यों के साथ मेले में पहुँचकर सभी का उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम में सुमन राजू माखीजा,बीना बैनर्जी,तुलसा गुलाब बेन,सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,पार्षद वंदना राजकिशोर यादव,उमेन्द्र अहिरवार,पूर्व पार्षद गुलाब बेन,मेला प्रभारी उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,समाजसेवी राजू माखीजा,नरेश अग्रवाल एवं निगम के अधिकारी,कर्मचारियों सहित शिक्षकों अभिभावकों की उपस्थिति रही।
दिनांक 16 नवंबर को एकल नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम,द्वितीय,तृतीय पुरुस्कार हेतु बच्चों का किया चयन
निर्णायक ओ.पी.तिवारी,एम.आर.बी.नायडू,शालिनी अग्रवाल द्वारा 16 नवंबर को एकल नृत्य प्रतियोगिता पर सुंदर प्रस्तुतियां,भाव,वेशभूषा पर अंकन करते हुए प्रोत्साहन हेतु वर्ग अ प्राइमरी से आरोही सिंह प्रथम,वैष्णवी निषाद द्वितीय,आन्या चौदहा तृतीय एवं साक्षी गुप्ता,इशानवी सिंह को सांत्वना पुरस्कार,वर्ग ब मिडिल स्कूल से समृद्धि गुप्ता प्रथम,अग्रिमा सूर्यवंशी द्वितीय,पूर्वी गुप्ता तृतीय एवं अंशिका नामदेव,रानी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार,वर्ग स हाई स्कूल से क्रिसी बर्मन प्रथम,आकाश कोल द्वितीय,निष्ठा त्रिपाठी तृतीय एवं सोनल कुशवाहा,नेहा विश्वकर्मा को सांत्वना पुरुकार हेतु चयन किया गया है।
फोटो में देखिए कटाए घाट मेला की झलकियां