Katni news: एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए
कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए।
मामलाले में बल्लू यादव पिता बसोरी यादव, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम चनहटा तहसील कटनी जिला कटनी की शिकायत पर कार्रवाई की गई।
कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए।
मामलाले में बल्लू यादव पिता बसोरी यादव, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम चनहटा तहसील कटनी जिला कटनी की शिकायत पर कार्रवाई की गई।
मामले में आरोपी शुभराज सोनी पिता राम भुवन सोनी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत खडौला तहसील कटनी जिला कटनी
की शिकायत पर कार्रवाई की गई।रिश्वत राशि- 10000 ज़ब्त की गई है विवरण-
आवेदक चनहटा जिला कटनी ग्राम पंचायत खडौला में पटवारी हल्का नंबर 16 का खसरा नंबर 461 में 1084.61 वर्ग मीटर पर निर्माण कार्य कराया गया है जिस पर प्रॉपर्टी लोन लेने ग्राम पंचायत सचिव से एनओसी लेनी थी एनओसी देने के एवज में ग्राम पंचायत सचिव शुभ राज सोनी के द्वारा ₹35000 रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त जबलपुर को की गई, शिकायत के सत्यापन के दौरान शुभराज सोनी 21000 रुपए लेने को तैयार हो गया था , आज दिनांक 28/11/2024 को पंचायत खडोला कटनी के कार्यालयीन कक्ष में आरोपी ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
*ट्रेप दल सदस्य:
DSP श्रीमती नीतू त्रिपाठी इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 05 अन्य दल सदस्य रहे।