google1b86b3abb3c98565.html

कटनी कोतवाली पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

0

कटनी कोतवाली पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

कटनी, 26 अगस्त 2025: कटनी के गांधीगंज क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर में हुई लाखों रुपये की चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर लिया है।

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने रेकी की थी और सुनसान घर को निशाना बनाया था।

घटना का विवरण

19 अगस्त 2025 को फरियादी अनिल जैन, निवासी गांधीगंज, कटनी, ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि 17 अगस्त को वे अपने परिवार के साथ सागर में रिश्तेदारी के लिए गए थे। इस दौरान उनके घर में ताला बंद था। 19 अगस्त को लौटने पर उन्हें घर का ताला टूटा हुआ मिला और घर का सामान बिखरा हुआ था।

अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ली थी। इस शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 751/25, धारा 305ए, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाईवरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ, डॉग स्क्वॉड, और साइबर सेल की टीमों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। चार अलग-अलग पुलिस टीमों ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्तियों को घटनास्थल के आसपास रेकी करते देखा गया।

स्थानीय लोगों से पूछताछ में पुष्टि हुई कि घटना से एक दिन पहले संदिग्ध मोहल्ले में घूमते नजर आए थे।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पाया कि संदिग्ध सिल्वर टॉकीज के पास एक होटल में ठहरे थे। होटल के रिकॉर्ड और फुटेज की जांच में पता चला कि तीन संदिग्ध 17 अगस्त को होटल में रुके थे और 19 अगस्त की सुबह 5:30 बजे वहां से निकले थे।

साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि संदिग्ध सागर की ओर गए हैं।आरोपियों की गिरफ्तारीकोतवाली पुलिस की तत्परता से दो संदिग्ध सागर के कछियाना मोहल्ला, थाना केंट में पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम राजेश विश्वकर्मा (50 वर्ष, निवासी कछियाना मोहल्ला, सागर) और देवी लड़िया (40 वर्ष, निवासी केवलारी, थाना केसली, सागर) बताए। दोनों ने गांधीगंज में चोरी की घटना को स्वीकार किया।आरोपियों ने बताया कि चुराई गई नकदी का हिस्सा सुरेंद्र लाल अहिरवार (59 वर्ष, निवासी नया बाजार, दमोह) को दिया गया, जबकि सोने-चांदी के कुछ आभूषण सुनार शुभम उर्फ गोलू सोनी (30 वर्ष, निवासी सदर बाजार, सागर) को बेचे गए।

पुलिस ने शुभम को उसके घर से और सुरेंद्र को सागर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।बरामदगी और फरार आरोपीचारों आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की गई है।

राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि शेष नकदी और आभूषण उसकी पत्नी अर्चना विश्वकर्मा और बेटे को दिए गए, जो अब फरार हैं। पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों को कटनी लाया गया और उन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पताराजेश विश्वकर्मा, पिता कीरथ विश्वकर्मा, उम्र 50 वर्ष, निवासी कछियाना मोहल्ला, सागरदेवी लड़िया, पिता फागू लड़िया, उम्र 40 वर्ष, निवासी केवलारी, थाना केसली, सागरसुरेंद्र लाल अहिरवार, पिता मुकुंदी लाल अहिरवार, उम्र 59 वर्ष, निवासी नया बाजार, दमोहशुभम उर्फ गोलू सोनी, पिता मदन गोयल, उम्र 30 वर्ष, निवासी सदर बाजार, सागरफरार आरोपीअर्चना विश्वकर्मा (राजेश विश्वकर्मा की पत्नी)राजेश विश्वकर्मा का बेटा

पुलिस टीम की भूमिकाइस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, अरुणपाल सिंह, योगेश मिश्रा, सिद्धार्थ राय, रूपेंद्र सिंह राजपूत (साइबर सेल प्रभारी), सहायक उपनिरीक्षक विजय गिरी, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, वीरेंद्र तिवारी, प्रशांत विश्वकर्मा (साइबर सेल), आरक्षक दीपक तिवारी, अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, उपेंद्र सिंह, मंसूर हुसैन, अनमोल सिंह, और विकास राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed