Katni Manappuram Finance Company Robbery case
कटनी फाइनेंस कंपनी में डकैती मामले में रोजाना नई जानकारियां सामने आ रही हैं। पुलिस ने पूछताछ में मामले से जुड़ी ताजा जानकारी बताई है।
कटनी मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी डकैती के बाद दूसरे युवकों को दे दिया था सोना
Katni Manappuram Finance Company Robbery case
कटनी, सिटी.काम। कटनी फाइनेंस कंपनी में डकैती मामले में रोजाना नई जानकारियां सामने आ रही हैं। पुलिस ने पूछताछ में मामले से जुड़ी ताजा जानकारी बताई है।
मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में करोड़ों की डकैती डालने वाली सुबोध सिंह की गैंग के पकड़े गए गुर्गों से मिल रही जानकारी के आधार पर पुलिस आगे बढ़ रही है। पूछताछ में दो अन्य युवक भी सामने आए हैं।माना जा रहा है कि गैंग के सदस्यों के डकैती डालने के बाद उन्हीं दो युवकों को रास्ते में सोना दिया और वहीं उसे लेकर आगे की ओर भागे हैं।
पुलिस पकड़े गए शुभम तिवारी,अंकुश साहू और शहबाज मोहम्मद से नई जानकारी मिलने के बाद अब पुलिस दोनों युवकों के संबंध में जानकारी जुटाने में लग गई है। इस बात की तस्दीक की जा रही है कि आरोपियों की बताई गई बात में कितनी सच्चाई है।हालांकि पुलिस ने अभी तक दोनों युवकों के नाम पते के संबंध में कोई जानकारी उजागर नहीं की है।
डकैती मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग लगे हैं और इसके चलते कुछ टीमों को अन्य जिलों में भेजा जा रहा है।पुलिस की एक टीम फरार आरोपितों की तलाश और गोल्ड व नकदी बरामद करने को लेकर अंबिकापुर और रांची भी रवाना की जा रही हैं। डकैती मामले में पकड़े आरोपितों से पूछताछ करने दूसरे जिलों से भी पुलिस की टीम संपर्क कर रही हैं।इसी के चलते भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम के दो सदस्य भी कटनी में डेरा डाले हुए हैं।उन्होंने कोतवाली थाना में पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की।बताया जाता है कि टीम के सदस्य किसी अन्य मामले में आरोपितों से पूछताछ करने आए थे और गुरूवार को वे पूछताछ के बाद भोपाल रवाना हो गए।