google1b86b3abb3c98565.html

Katni dheemarkheda news शहपुरा की तरफ से ला रहे थे गांजा पति-पत्नी पुलिस ने धर दबोचा

कटनी। दो किलो गांजा के साथ पकड़ाए पति-पत्नी पकड़े गए हैं।आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह शहपुरा की तरफ से गांजा ला रहे थे।

ढीमरखेड़ा पुलिस ने की कार्रवाई

कटनी। दो किलो गांजा के साथ पकड़ाए पति-पत्नी पकड़े गए हैं।आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह शहपुरा की तरफ से गांजा ला रहे थे। फोन में बात होने के बाद उन्हें वहां से गांजा मिल जाता था। ढीमरखेड़ा के सिहुंड़ी रोड तिराहा के पास अवैध रूप से गांजे के कारोबार में लगे पति-पत्नी पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इनके पास से 2 किलो गांजा बरामद किया गया है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त किया गया है। आरोपी पति पत्नी कमल प्रसाद लोनी पिता शिवप्रसाद लोनी (32) व रिंकू बाई पति कमल प्रसाद (30) दोनों निवासी ग्राम गुड़ा को पकड़ा गया है। ढीमरखेड़ा पुलिस ने बताया कि विगत 17 जून को ग्राम सिहुंड़ी रोड तिराहा के पास मोटर साईकिल से दो व्यक्तियों द्वारा गांजा ले जाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना की तश्दीक के लिए स्टॉफ भेजा गया। यहां पर आरोपियों के पास से गांजा मिला।