कटनी: निगमायुक्त तपस्या परिहार ने सीवर लाइन, एसटीपी प्लांट और पीएम आवास योजना के कार्यों का औचक निरीक्षण किया, समय सीमा में पूर्णता के सख्त निर्देश

आयुक्त के इस सक्रिय निरीक्षण से शहर में विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है

कटनी, 30 दिसंबर 2025: शहर की आधारभूत सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए नगर निगम द्वारा संचालित महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेने मंगलवार सुबह निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने औचक निरीक्षण किया।

अमृत योजना के तहत चल रहे सीवर लाइन विस्तार कार्य, माधवनगर में निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झिंझरी में बन रहे आवासों के अलावा एमएसडब्ल्यू प्लांट और अमीरगंज गौशाला की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कार्य की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था और प्रगति पर बारीकी से नजर रखी तथा संबंधित अधिकारियों व ठेकेदारों को कड़े निर्देश दिए।

सीवर लाइन विस्तार कार्य में तेजी लाने के आदेशबरगवां, माधवनगर से निरंकारी भवन तक और बिलहरी मोड में चल रहे सीवर लाइन विस्तार एवं सड़क पुनर्भवन कार्य का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने पाइपलाइन की गहराई, जोड़ों की मजबूती और सामग्री की गुणवत्ता की जांच की।

उन्होंने अगले 10 दिनों में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यस्थल पर धूल नियंत्रण के लिए निरंतर पानी छिड़काव और सफाई सुनिश्चित करने को कहा। बिलहरी मोड में प्रगति धीमी होने पर अतिरिक्त मशीनरी और मजदूर लगाने के आदेश दिए।

आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सीवर लाइन का कार्य भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, इसलिए गुणवत्ता दीर्घकालिक होनी चाहिए।

विलंब या धीमी गति पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। कटाएघाट से डन कॉलोनी तक प्रस्तावित कार्य के लिए ट्रैफिक पुलिस से समन्वय कर प्लानिंग बनाने और यातायात सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स लगाने के निर्देश दिए।

एसटीपी प्लांट में प्रगति धीमी पर नाराजगीमाधवनगर में 75 एमएलडी क्षमता वाले निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर आयुक्त ने प्रगति धीमी पाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई।

ठेकेदार को अतिरिक्त संसाधन लगाकर समानुपातिक प्रगति लाने और शेष कार्य शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।]प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य निरीक्षणझिंझरी में पीएम आवास योजना (प्रथम चरण) के तहत बन रहे एलआईजी, एमआईजी और ईडब्ल्यूएस भवनों की प्रगति का जायजा लिया।

एमएसडब्ल्यू प्लांट में ताजा कचरे का समय पर निस्तारण नहीं होने पर प्लांट प्रमुख और इंजीनियर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कचरा वाहनों के जीपीएस की मॉनिटरिंग और कर्मचारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने को कहा।

अमीरगंज गौशाला में चारा, पानी, सफाई और पशु स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जांच की तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण में कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री आदेश जैन, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त के इस सक्रिय निरीक्षण से शहर में विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।

admin

Recent Posts

कटनी: रामलीला कार्यक्रम के दौरान चाकू गोदकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा

मीडिया सेल प्रभारी सुरेंद्र कुमार गर्ग ने इसकी पुष्टि की। इस फैसले से पीड़ित परिवार…

5 hours ago

कटनी: तेंदुए ने 10 साल के मासूम को जबड़े में दबाकर जंगल ले गया, शव बरामद; गांव में दहशत और आक्रोश

वन परिक्षेत्र अधिकारी ओम प्रकाश भलावी ने बताया कि नियमानुसार परिवार को तात्कालिक सहायता दी…

5 hours ago

विरोध के कारण टला कटनी मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन: जनवरी में नए सिरे से कार्यक्रम की उम्मीद

प्रशासनिक स्तर पर विरोध के मुद्दों को सुलझाकर जल्द ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद…

2 days ago

पन्ना में ‘सांसद खेल महोत्सव’ के समापन के बाद कटनी की 6 महिला खिलाड़ी बीमार, खराब भोजन पर लगे आरोप

आयोजकों की ओर से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मामले…

3 days ago

Katni news विजयराघवगढ़ में अवैध रेत खनन के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई

3 days ago

This website uses cookies.