कटनी नगर निगम: महापौर प्रीति संजीव सूरी ने मेयर-इन-काउंसिल का किया पुनर्गठन
महापौर ने उम्मीद जताई कि नई व्यवस्था से शहर में जल आपूर्ति, सीवरेज प्रबंधन सहित अन्य विकास कार्यों में और तेजी आएगी।
महापौर ने उम्मीद जताई कि नई व्यवस्था से शहर में जल आपूर्ति, सीवरेज प्रबंधन सहित अन्य विकास कार्यों में और तेजी आएगी।

पार्षद उमेन्द्र कुमार अहिरवार ‘ओमी’ को जल कार्य एवं सीवरेज विभाग की जिम्मेदारी
कटनी, 7 जनवरी।
नगर निगम कटनी में विभागीय कार्यों को अधिक सुचारू रूप से संचालित करने और शहर के विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने मेयर-इन-काउंसिल का पुनर्गठन किया है।
इस पुनर्गठन में राम मनोहर लोहिया वार्ड के पार्षद श्री उमेन्द्र कुमार अहिरवार ‘ओमी’ को जल कार्य तथा सीवरेज विभाग का प्रभारी सदस्य नियुक्त किया गया है।
महापौर श्रीमती सूरी ने बताया कि जनहित से जुड़े कार्यों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए यह बदलाव किया गया है।
यह निर्णय मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 (3) तथा असाधारण राजपत्र क्रमांक 6 के प्रावधानों के तहत लिया गया है। इससे पूर्व गठित मेयर-इन-काउंसिल में विभिन्न विभागों के प्रभारी इस प्रकार थे:
सामान्य प्रशासन विभाग: श्रीमती प्रीति संजीव सूरीलोक निर्माण एवं उद्यान विभाग: श्री रमेश सोनीवित्त एवं लेखा विभाग: श्री सुरेन्द्र गुप्ता
विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग: श्रीमती सुमन राजू माखीजायातायात एवं परिवहन विभाग: श्रीमती तुलसा गुलाब बेनयोजना, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग: श्रीमती बीना संजू बैनर्जी
स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग: श्री सुभाष शिब्बू साहूशहरी गरीबी उपशमन विभाग: श्री जयनारायण निषादराजस्व विभाग: श्री गोविंद चावलामहापौर ने उम्मीद जताई कि नई व्यवस्था से शहर में जल आपूर्ति, सीवरेज प्रबंधन सहित अन्य विकास कार्यों में और तेजी आएगी।
