google1b86b3abb3c98565.html

Katni News :बर्थ डे कार्यक्रम के बीच में किसी का फोन आया, गया पिता फिर नहीं लौटा


कटनी माधननगर थाना अंतर्गत जिला जेल के पास हुए हादसे में कछगवां निवासी युवक की मौत
कटनी सिटी.काम।  जन्मदिन के दिन ही एक पिता अपने बच्चे से बिछुड़ गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। पिता पांच मिनट के लिए कह कर निकला था फिर नहीं आया। अपने बच्चे के पहले जन्म दिन का कार्यक्रम का आयोजन एक पिता द्वारा बड़ी ही धूमधाम से किया गया था। सोमवार देर रात आयोजित इस कार्यक्रम के बीच में किसी का फोन आया और पिता गया तो वह नहीं लौटा बल्कि उसकी सड़क दुर्घटना में मौत की खबर पहुंची। मामला माधवनगर थाना के कछगवां का है। यहां प्रवेश कोरी (28) की जिला जेल के पास हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों ने बताया की अपने बच्चे सारांश के पहले बर्थ डे कार्यक्रम के लिए प्रवेश बहुत उत्साहित था। उसने इसके लिए कई दिन पहले से तैयारी की थीं। कार्यक्रम करीब-करीब खत्म ही चुका था। इस बीच किसी का फोन आने पर वह 5 मिनिट बाद आने को कह कर अपनी बाइक से वह उससे मिलने गया था। इस बीच किसी वाहन की चपेट में आकर दूर तक घिट गया। इस हादस में प्रवेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसा करने वाला वाहन घटना के बाद घटना स्थल से फरार हो गया।
प्रवेश घंटे भर से अधिक समय बाद तक घर नहीं पहुंचा तो उसे ढूंडऩे परिजन निकले। इसके बाद उन्हें यह जानकारी मिली की कोई युवक सड़क हादसे का शिकार हुआ है। परिजनों ने जाकर देखा तो युवक प्रवेश ही था। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीटीवी की मदद से हादसा करने वाले वाहन को ढूंडऩे का प्रयास कर रही है।
 

You may have missed