Katni news बसस्टैंड के पास टपरे में लगी आग
कटनी। बसस्टैंड के चौरसिया गार्डन के पास एक गार्डन के पास एक टपरे में गुरुवार सुबह आग लग गई। आसपास दुकानें होने से यहां हडक़ंप मच गया।
कटनी। बसस्टैंड के चौरसिया गार्डन के पास एक गार्डन के पास एक टपरे में गुरुवार सुबह आग लग गई। आसपास दुकानें होने से यहां हडक़ंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने इस बाद की सूचना फायर वाहन को दी। फायर वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। फायर वाहन शाखा ने बताया कि सुबह उन्हें एक स्थान पर आग लगे होने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर फायर वाहन को भेजा गया