Katni news अतिक्रमण नहीं हटाने पर भड़के व्यक्ति ने फेंकी फाइल शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया शासकीय कार्य में बांधा का मामला
सोमवार शाम करीब 6 बजे नगरनिगम में उस समय अफरातफरी की स्थिति बन गई जब एक आक्रोशित नागरिक अधिकारी टेबल से फाइल सहित अन्य सामान फेंककर हाथापाई पर उतर आया

कटनी। सोमवार शाम करीब 6 बजे नगरनिगम में उस समय अफरातफरी की स्थिति बन गई जब एक आक्रोशित नागरिक अधिकारी टेबल से फाइल सहित अन्य सामान फेंककर हाथापाई पर उतर आया। उपस्थित लोगों ने बीचबचाव का कर उन्हें हटाया गया। नागरिक अतिक्रमण के विरुद्ध शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर आक्रोशित था। पुलिस ने बताया कि प्रभारी कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड़ की शिकायत पर कुलबीर सिंह बग्गा हाल निवासी माइ नदी के पास, निवासी इंदौर के विरुद्ध मामला कायम किया गया है। जानकारी के अनुसार कुलबीर सिंह बग्गा की गुरुनानक वार्ड में कोई जमीन है जिस पर अतिक्रमण किया गया है। इस संबंध में उन्होंने अतिक्रण हटाने के लिए नगरनिगम में अर्जी दी है लेकिन इस संबंध में माननीय न्यायालय से स्टे की वजह से नगरनिगम द्वारा कार्रवाई नहीं की जा सकी है। इस संबंध में कुलबीर सिंह बग्गा को बताया गया लेकिन उन्होंने बात को न समझते हुए फाइलें फेकना और हाथापाई शुरू कर दी। पुलिस ने उनपर शासकीय कार्य में बाधा सहित तहत मामला कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है
