google1b86b3abb3c98565.html

Katni news एनकेजे तालाब में डूबा मछुआरा, रेस्क्यू कर निकाला गया शव

जीआरपी थाना अंतर्गत एनकेजे तालाब में एक व्यक्ति डूब गया। बुधवार देर शाम इस बात की जानकारी एनकेजे पुलिस को लगी कि यहां पर कोई व्यक्ति डूब गया है। मामला जीआरपी क्षेत्र का होने के कारण जीआरपी ने मामला दर्ज किया है।

कटनी। जीआरपी थाना अंतर्गत एनकेजे तालाब में एक व्यक्ति डूब गया। बुधवार देर शाम इस बात की जानकारी एनकेजे पुलिस को लगी कि यहां पर कोई व्यक्ति डूब गया है। मामला जीआरपी क्षेत्र का होने के कारण जीआरपी ने मामला दर्ज किया है।  डिस्ट्रिक कमांडेंट राजेश शर्मा ने बताया कि रात में इस एनकेजे तालाब में किसी व्यक्ति के डूबे होने की जानकारी उन्हें एनकेजे पुलिस ने दी थी। सुबह रेस्क्यू करके उसका शव निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार अजय कोल पिता गोविंद कोल(46) निवासी फारेस्टर वार्ड थाना रंगनाथ नगर यहां मछली मारने गया था लेकिन यह कैसे तालाब में डूब गया इसकी जानकारी किसी को नहीं है। कुछ लोगों ने तालाब के किनारे कपड़े पड़े देखकर इस बात की जानकारी  पुलिस को दी थी। सुबह करीब साढ़े 6 बजे से आपदा प्रबंधन दल ने ममता गौड़ हवल अनुदेशक के नेतृत्व एसडीआरएफ के आठ जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके शव को बाहर निकाला। मर्ग प्रकरण दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।  

जंगल में जमी थी जुए की बिसात

एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहली गांव खिरवा रोड जंगल का मामला  

कटनी। एनकेजे पुलिस ने जुहली गांव खिरवा रोड जंगल में जुए फड़ पर दबिश देकर तास पत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पुलिस ने 5 650 रुपए और तासपत्ते जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि खिरवा रोड जंगल से पुलिस ने तासपत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे कटंगी कला निवासी सुनील गुप्ता, जुहली गांव निवासी मन्नु दुबे, भटटा मोहल्ला निवासी जान सूर्यवंशी, कटंगी निवासी आदित्य दुबे, जुहली गांव निवासी जितेन्द्र कोरी, रबर फैक्ट्री निवासी मनीष उर्फ बाबा खटीक को पकड़ा है।  

 

You may have missed