Katni news एनकेजे पुलिस ने किया सात चोरियों को पर्दाफाश, तीन आरोपी पकड़े
एनकेजे पुलिस ने सात चोरियों का पर्दाफाश किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4, 75 हजार 500 सौ रुपये बरामद किए हैं।
एनकेजे थाना क्षेत्र से फरार थे आरोपी
कटनी। एनकेजे पुलिस ने सात चोरियों का पर्दाफाश किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4, 75 हजार 500 सौ रुपये बरामद किए हैं। एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि 30 मई को वाहनों की जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के संदेही नितेश, राहुल बेन, विक्की बेन को दुर्गा चौक कटनी के आसपास देखा गया। इस कार्रवाई के लिए सीएसपी ख्याति मिश्रा, एनकेजे नीरज दुबे, सउनि विनोद पांडेय, प्रहलाद सैयाम, शैलेष दमोहिया सहित अन्य के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। इसके बाद आरोपियों को दुर्गा चौक से पकडक़र थाना लाया गया।
चोरी के संबंध में पूछताछ की गई जो नितेश द्विेदी द्वारा मोटर साइकिल चोरी करना व राहुल बेन व विक्की बैन के साथ मिलकर अन्य जगहों में गृहभेदन कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करना बताया। उक्त चोरों द्वारा चोरी किए गए जेवरात को सुनारों को न बेचकर गोल्ड लोन कंपनी में गिरबी रखना बताया। गिरफ्तार किए आरोपियों को नितेश द्विेदी(19) निवासी रोशननगर थाना एनकेजे, राहुल बेन (18) निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली, विकास उर्फ विक्की बेन(24) निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 75 हजार के जेवरात, 70 हजार कीमती मोटर साइकिल, दो माइक एक एम्लीफायर कीमती 20500, लोहे की सरिया कीमती 1 लाख 10 हजार रुपये कुल 4 लाख 75 हजार 500 रुपये जब्त किए गए ।