Katni news एसबीआई तिराहे में भूतपूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन
राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कटनी। एक दिन की आंशिक हड़ताल व धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह आयोजन एसबीआई तिराहे स्थित शहीद स्मारक में यह आयोजन किया किया। इसमें पेंशन, वेतन विसंगतियों, शहीदों की विधवाओं, दिव्यांग सैनिकों को लेकर भी प्रदर्शन किया। पीके पांडेय हवलदार ने बताया कि सैनिक इस समय परेशानी है। परेशानी का कारण सरकार है। सैनिकों ने बताया कि इससे पहले भी वह वन रैंक, वन पेंशन के संबंध में प्रदर्शन कर चुके हैं। इसी संबंध में भारत के राष्ट्रपति के नाम कटनी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें सैनिकों की समस्याओं के समाधान की मांग की गई। सैनिकों ने बताया कि उन्होंने सरकारों से विगत कई वर्षों से इस संबंध में मांग कर रहे हैं लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हम सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि वह हमारी समस्या के विषय में विचार करें और हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे।