google1b86b3abb3c98565.html

Katni news घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर मिला युवक का शव

घुघरा वाटर फाल में बहे युवक का शव घटना स्थल घुघरा डेम से  से करीब दो किलोमीटर दूर पेड़ की जड़ के पास मिला। मामले में एसडीआरएफ के बाद एनडीआरएफ की टीम को उतारा गया था।

कटनी।  घुघरा वाटर फाल में बहे युवक का शव घटना स्थल घुघरा डेम से  से करीब दो किलोमीटर दूर पेड़ की जड़ के पास मिला। मामले में एसडीआरएफ के बाद एनडीआरएफ की टीम को उतारा गया था। जबलपुर से एनडीआरएफ के 17 जवान और दो चालक सहित 19 जवान बहे युवकों को ढूंडने पहुंचे हैं। यह टीम जबलपुर से यहां पहुंच जो बनारस की कंपनी है। एनडीआरएफ टीम ने सुबह साढ़े सात बजे घटना स्थल पहुंची थी। इसके बाद आठ बजे से रेस्क्यू शुरू हुआ और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक मिल गया। अभी युवक सुदामा पिता दीनदयाल यादव(32) निवासी बड़ागांव का शव मिला है। युवक का शव डूबा ही हुआ था। वहीं तापमान कम होने के कारण शरीर अधिक फूला भी नहीं। बहे एक अन्य युवक  अनिल कुमार पिता रामेश्वर प्रसाद यादव(35) को ढूंडने के लिए सर्चिंग चलती रही लेकिन उसका पता अभी नहीं लग सका है। आज भी टीम युवक की तलाश करेगी।  यहां बने स्टॉप डेम बने समस्या  जानकारी के अनुसार घुघरा के बिलहरी से घुघरा के बीच तीन स्टॉप डेम बने हैं। इन स्टॉप डेम के कारण नावों को बार खोलना पड़ रहा है। इससे एनडीआरएफ टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इससे पहले एसडीआरएफ के 8 जवान तलाशी में लगे रहे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी।  रविवार को घुघरा फाल से संगम नदी तक सात किलोमीटर के क्षेत्र में सर्चिंग की गई।    ये था मामला  बिलहरी क्षेत्र के बड़ा गांव से 6 से 7 युवक प्राकृतिक पर्यटन स्थल घुघरा फाल गए थे। शनिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे एक युवक सुदामा पिता दीनदयाल यादव(32) निवासी बड़ागांव का पैर फिसल गया। इसे बचाने के लिए अनिल कुमार पिता रामेश्वर प्रसाद यादव(35) भी उतर गया लेकिन तेज बहाव में दोनों युवक बह गए थे।