google1b86b3abb3c98565.html

Katni news जिला अस्पताल के जनरेटर रूम में लगी आग, बुझाने में लगे रहे फायर कर्मी  

जिला अस्पताल में जनरेटर रूम में शुक्रवार दोपहर करीब सवा तीन बजे आग लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड कार्यालय में दी गई।

कटनी। जिला अस्पताल में जनरेटर रूम में शुक्रवार दोपहर करीब सवा तीन बजे आग लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड कार्यालय में दी गई। आननफानन में फायर वाहन मौके पर पहुंचा। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यहां पर आग पर काबू पाया जा सका। हैरान करने वाली बात यह है कि आग लगने की सूचना के बाद भी प्रबंधन का कोई जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।  आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अच्छा हुआ कि आग जहां लगी वह स्थान उस स्थान से दूर था जहां पर मरीज भर्ती हैं नहीं तो धुआं और आग से मरीजों की जान पर संकट बन जाता है। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में जनरेटर में वायरिंग से धुंआ उठने लगा। इससे जनरेटर रूम और आसपास की बिल्डिंग धुंआ-धुंआ हो गई। घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।  इससे पहले भी जिला अस्पताल में लगी आग  कटनी जिला अस्पताल के नए भवन के प्रथम तल स्थित प्रसव कक्ष में 20 फरवरी की रात को लगी आग लग गई थी। इस मामले में की गई जांच के बाद प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा गया था।

You may have missed